श्रीलंका के कलुतारा जिले में दो अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शुक्रवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फिलहाल दोनों प्रभावित इलाकों -कोशबावाका और डेल्पावत्ता- में बचाव कार्य जारी है।
जलस्तर बढ़ने के कारण घरों और अन्य स्थानों में फंसे लोगों की सहायता के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर भेजे गए हैं। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने शुक्रवार को देश के कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की। डीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि प्रभावित लोगों की सही संख्या का अभी अनुमान नहीं लग पाया है, लेकिन कई क्षेत्रों में बचाव और निकासी अभियान जारी है।
कई क्षेत्रों में रेल मार्ग और राजमार्ग बाधित होने के कारण परिवहन बाधित है। वहीं सबरागामुवा प्रांत में स्कूल बंद हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी नवीनतम रपट में वर्षा की चेतावनी जारी की है कि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बारिश और तेज हवाएं जारी रह सकती हैं।