बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। आलम ये था कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी। वहीं वाहनों की वजह से वृंदावन की सड़कों पर जाम ही जाम दिखाई दिया। वहीं मंदिर जाने के मार्ग पर भक्तों की लंबी कतार दिखाई दी।
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीषण गर्मी में भी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार को सुबह से ही 500 मीटर से अधिक लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बांके बिहारी मंदिर के मुख्य गेट से लेकर आसपास गलियों में प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं के सिर ही सिर नजर दिखाई दिए। भीड़ के दबाव और धक्का मुख के बीच सर्वाधिक परेशानी बुजुर्गों और महिला श्रद्धालुओं को हुई।
विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर पहुंचने में आधा घंटे से अधिक का समय लगा। मंदिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। जगह-जगह लगे पुलिसकर्मी भीड़ को आगे बढ़ाते और रुक-रुककर श्रद्धालुओं को भेज रहे थे। इसके बावजूद भीड़ पर नियंत्रण कर पाना पुलिसकर्मियों के लिए भी मुश्किल साबित हो रहा था। भीड़ के आगे पुलिसकर्मी और मंदिर की सुरक्षा गार्ड भी पसीने से तर बतर हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal