सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। नफे सिंह के पुत्र जितेंद्र राठी और भतीजे कपूर राठी से केस की जानकारी ली है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में सवा दो महीने पहले बराही रेलवे फाटक के पास इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी और उनके समर्थक जयकिशन की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की छानबीन को लेकर सीबीआई के सीनियर अधिकारी गुरुवार की दोपहर बहादुरगढ़ में पहुंचे और एसआईटी से जानकारी ली।
टीम के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। उनके साथ बहादुरगढ़ के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी रहे। सीबीआई के अधिकारियो ने नफे सिंह राठी के परिजनों से भी केस के बारे में जानकारी ली। फिलहाल सीबीआई ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को केस की फाइल सीबीआई को हैंडओवर कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि नफे सिंह राठी की 25 फरवरी की शाम 5 बराही फाटक के नजदीक नफे सिंह राठी और उनके समर्थक जयकिशन दलाल की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके भांजे संजय और गनमैन संजीत कबलाना गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मामले में लाइनपार थाना पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, कर्मवीर राठी के पुत्र कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम के पुत्र सतीश नंबरदार, उनके भतीजे राहुल और गौरव, नप के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, कांग्रेस नेता विजेंद्र राठी, संदीप राठी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस को लेकर एसआईटी सभी से पूछताछ कर चुकी है।