हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि वह भारतीय फिल्म उद्योग का काफी सम्मान करते हैं, पर यहां की फिल्मों का तकरीबन अनिवार्य हिस्सा बन चुके नृत्य व गाना नहीं कर सकते और इसलिए उनके लिए यहां की फिल्मों में काम करना मुश्किल है। अपनी आगामी फिल्म ‘वार मशीन’ के प्रचार के लिए बुधवार को अचानक यहां पहुंचे पिट ने बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के साथ बातचीत में कहा, “मैं भारतीय सिनेमा का बहुत सम्मान करता हूं, क्योंकि इसकी अपनी खुद की भाषा, फिल्मस्टार हैं और इसने अपनी जगह खुद बनाई है।”

पिट भारतीय फिल्म जगत के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक थे। उन्होंने यहां फिल्म बनने के तरीकों, शूटिंग के समय और अन्य बातों पर जानकारी हासिल की।
इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि एक्शन और डांस फिल्मों की शूटिंग में 120 दिन लगते हैं और एक साधारण फिल्म की शूटिंग 70 दिन में पूरी हो जाती है।
इस पर पिट ने कहा, “वहां (पश्चिम) भी ऐसा ही है, लेकिन हम डांस नहीं करते। मैं कभी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं कर पाऊंगा। मुझे डांस करना नहीं आता।”
इस पर शाहरुख ने कहा, “अच्छा, हम आपको डांस करना सिखा देंगे। हम सभी को डांस सिखा देते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal