Nothing ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Phone (2a) को एक नए रंग में लॉन्च कर दिया है। दरअसल इससे पहले Phone (2a) को ग्राहकों के लिए दो कलर वाइट और ब्लैक में लाया गया था। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में बीते महीने मार्च में लॉन्च किया था। अब फोन को ब्लू कलर (Phone (2a) Blue) में भी लॉन्च कर दिया गया है।
नथिंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए Phone (2a) का ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
मालूम हो कि कंपनी फोन के इस स्पेशल वेरिएंट को पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही थी। फोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियस एक्स हैंडल पर दी है।
कितनी है कीमत
नथिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आ रही जानकारी के मुताबिक, Phone (2a) के ब्लू वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारतीय ग्राहक इस नए कलर को भी Phone (2a) के ब्लैक और वाइट कलर वेरिएंट जितनी ही कीमत पर खरीद सकेंगे।
Phone (2a) को कंपनी तीन वेरिएंट में पेश करती है। बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है-
- 8GB+128GB वेरिएंट की खरीदारी 23,999 रुपये में कर सकते हैं।
- 8GB+256GB वेरिएंट की खरीदारी 25,999 रुपये में कर सकते हैं।
- 12GB+256GB वेरिएंट की खरीदारी 27,999 रुपये में कर सकते हैं।
कब लाइव होगी पहली सेल
Nothing Phone (2a) के स्पेशल वेरिएंट की सेल 2 मई 2024 को लाइव होने जा रही है। इस फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे होगी। बता दें, कंपनी भारतीय यूजर्स को फोन की खरीदारी पर स्पेशल ऑफर भी दे रही है।
ब्लू वेरिएंट को ग्राहक सेल में पहले दिन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन की खरीदारी पहली सेल के दिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal