सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में लू चलने की संभावना है। 22 अप्रैल को मौसम में परिवर्तन की संभावना है। बादल आएंगे, तेज हवा भी चल सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद शुरू हुई झुलसाने वाली गर्मी का सिलसिला लंबा चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार चला गया। इसी तरह रात में भी तापमान 25 डिग्री के करीब पहुंच गया। इस सीजन में न्यूनतम पारा अभी तक इतना नहीं पहुंचा था।
मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार, अगले सप्ताह में लू चलने की भी संभावना है। उन्होंने चेतावनी जारी की है कि दिन में एक बजे से तीन बजे के बीच धूप में अनावश्यक न निकलें। डाॅ. पांडेय के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और इसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इसका असर पंजाब, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश तक फैला है। इसकी वजह से 22 अप्रैल को मौसम में थोड़ा परिवर्तन की संभावना है। बादल आएंगे, तेज हवा भी चल सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन कड़ी धूप लगातार बनी रहने की संभावना है।
इस बात का रखें ध्यान
– धूप में सिर जरूर ढंकें।
– पानी भी समय-समय पर पीते रहें।
– खाली पेट न रहें।
– मिर्च मसाला वाला भोजन कम करें।
– शरीर का आराम दें।
पिछले चार दिनों में पारा
– 16 अप्रैल 38.4 डिग्री
– 17 अप्रैल 37.8 ड्रिग्री
– 18 अप्रैल 40 डिग्री
– 19 अप्रैल 40.2 डिग्री