देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का राजस्व वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 77,272 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 79,549 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के समेकित राजस्व में 9,032 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण ब्रिटिश पाउंड से रुपये की कीमत में आई गिरावट है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 5,166 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 5,888 करोड़ रुपये था। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 4,336 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जोकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में 5,211 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष में 2,69,850 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 2,73,111 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स को 7,557 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ, जोकि एक साल पहले 11,678 करोड़ रुपये था।