लंदन: दुनिया के सबसे बड़े विमान ने परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और हीलियम से भरा यह विशालकाय हवाई जहाज व्यावसायिक इस्तेमाल से एक कदम दूरी पर है. एयरलैंडर 10 नाम वाले इस हाइब्रिड विमान में विमानों, हेलीकॉप्टरों और वायुयानों की सम्मिलित प्रौद्योगिकी है. इसे यात्रियों के साथ पांच दिन तक 6,100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिहाज से तैयार किया गया है. ‘लाइव साइंस’ की खबर के अनुसार, 92 मीटर की लंबाई के साथ यह फिलहाल उड़ान भरने वाला सबसे बड़ा विमान है.
विमान को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी हाइब्रिड एयर व्हीकल्स के अनुसार एयरलैंडर 10 विमान ने 10 मई को कुल 180 मिनट की उड़ान भरी. विमान को संभालने और उसकी उतरने की उन्नत तकनीक आदि के परीक्षण के लिए उड़ान भरी गई. एयरलैंडर 10 के प्रमुख परीक्षण पायलट डेव बर्न्स ने कहा कि ब्रिटेन के कार्डिंगटन में सफल परीक्षण उड़ान के दौरान एयरलैंडर 10 का संचालन बहुत शानदार ढंग से किया गया.
कंपनी ने कहा कि उड़ान परीक्षण टीम एयरलैंडर 10 के प्रारंभिक विश्लेषण के साथ बहुत खुश है. यह एयरलैंडर 10 की तीसरी उड़ान थी. विमान ने पहली उड़ान 2012 में अमेरिकी सेना के एक कार्यक्रम दौरान भरी थी. उन्नत विमान ने पिछले साल अगस्त में पहली उड़ान भरी.