मशहूर टीवी शो ‘सीआईडी’ के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के घर चोरी हो गई है. खबरों के मुताबिक उनके घर से 12 लाख का सामान चोरी होने की बात सामने आई है.
वेबसाइट की खबर के मुताबिक प्रदीप ने 19 मई को जुहू पुलिस स्टेशन में अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और इस रिपोर्ट के हिसाब से प्रदीप के घर 12 लाख का सामान चोरी होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात प्रदीप की पत्नी की नजर खुली हुई अलमारी पर पड़ी. जब उन्होंने अलमारी के अन्दर रखे सामान को ढूंढा, उन्हें कुछ भी नहीं मिला. अलमारी में रखे पैसे और गहने गायब थे. उन्हें यकीन हो गया कि उनके घर पर चोरी हुई है.
पुलिस को दिए बयान के अनुसार सबसे पहले प्रदीप की पत्नी वीणा की नजर गायब पैसों और गहनों पर पड़ी और फिर उन्होनें ही स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से 9 लाख रुपये कैश और करीब 3 लाख रुपयों के गहने गायब हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी की मदद से मामले की छानबीन कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal