iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की आज है पहली सेल

iQOO ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में अपने नए फोन iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन को 22 फरवरी को लॉन्च किया गया था। बीते बुधवार को कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। आज ये नया वेरिएंट सेल के लिए जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए iQOO ने हाल ही में एक नया फोन लॉन्च किया था। हम iQOO Neo 9 Pro की बात कर रहे हैं, जिसे 22 फरवरी को भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। iQOO Neo 9 Pro2 को कंपनी ने कुल 3 कॉन्फिगरेशन में फोन का अनावरण किया, उसने केवल इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट ही बेचे। आज से डिवाइस का 8GB+128GB वर्जन सेल के लिए उपलब्ध है।

iQOO Neo 9 Pro का नया वेरिएंट भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन की कीमत 35,999 रुपये तय की गई

iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की कीमत

  • iQOO Neo 9 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37999 रुपये और 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • वहीं इसके नए 8GB+128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • कस्टमर्स को ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 2,000 रुपये तक की छूट या 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ मिलता हैं।
  • इस फोन को दो कलर- फायरी रेड और कॉन्करर ब्लैक ऑप्शन में आता है। नया वेरिएंट Amazon और iQOO इंडिया के ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- iQOO Neo 9 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर- इस फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB LPDDR5x रैम और 256 UFS 4.0 स्टोरेज है।

कैमरा- iQOO Neo 9 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX 920 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी- iQOO का नया फोन 5,160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com