कॉफी पीना हर किसी को पसंद होता है सर्दी हो या फिर गर्मी या कोई और मौसम… हर मौसम लोगों को काफी चाहिए ही होती है, कॉफी के कई फ्लेवर होते हैं.एस्प्रेसो, कैपेचीनो, लाटे सहित तमाम तरह के वैरायिटी वाली कॉफी है जो लोगों को अच्छी लगती है.
एस्प्रेसो, कैपेचीनो, लाटे बदलकर-बदलकर हर दिन आप इसको पी सकते हैं. आपको बता दें कि तीनों को बनाने के तरीके में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है.
सबसे पहले बात करते हैं एस्प्रेसो की. यह सबसे बेसिक कॉफी है. इसे ब्लैक कॉफी के नाम से भी जाना जाता है. इसमें दूध नहीं होता है. यह स्ट्रॉन्ग होती है पीने में.
इसके बाद लाटे कॉफी के बारे में बताते हैं गर्म दूध और दूध के झाग होते हैं. लेकिन, कैपेचीनो से अलग लाटे में दूध के झाग कम होते हैं.ये पीने में थोड़ी गाढ़ी होती है.
कैपेचीनो,लोग सबसे ज्यादा कॉफी में इसे ही ऑडर करते हैं, कैपेचीनो काफी पॉपुलर है. इसमें एस्प्रेसो को गर्म दूध में मिलाया जाता है. इसे बनाने के लिए पहले कप में एस्प्रेसो डाली जाती है.और फिर गर्म दूध फिर से पीने में बिल्कुल थीक और मलाई दार लगती है.