5000 mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरे वाले Motorola G34 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर आप इसे यहां से खरीदते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यहां इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आपकी प्लानिंग किफायती प्राइस रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की है और चाहते हैं कि ऑफर्स के साथ कोई बढ़िया सी डील हाथ लग जाए तो आपके लिए एक ऐसा 5G फोन लेकर आए हैं। जिसको फ्लिपकार्ट पर कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
5000 mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज से लैस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान किया गया है। यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।
कीमत और ऑफर
Motorola G34 5G स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में तो कोई कमी नहीं आई है। लेकिन फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 9500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बिक्री के लिए लिस्टेड है। लेकिन इसका फायदा लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।
Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड वा डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ लिया जा सकता है। इस फोन को 387 रुपये के हिसाब से प्रतिमाह EMI ऑप्शन पर भी लिया जा सकता है।
यह फोन 4GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB वेरिएंट में आता है। इसमें चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन कलर बिक्री के मिलते हैं।
Motorola G34 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: G34 5G में Snapdragon 695 5G चिपसेट मिलता है। यह प्रोसेसर ज्यादा हैवी टास्क परफॉर्म नहीं कर सकता है। लेकिन नॉर्मल यूज में एकदम शानदार है।
डिस्प्ले: इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
कैमरा: स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप 50MP+2MP मिलता है, जबकि सेल्फी प्रेमियों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है।
बैटरी: लंबे बैकअप के लिए 5,000 mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी: बजट फोन में कनेक्टिविटी के लिए v5.2 ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है।