उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद में सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के गांव रत्तूपुरा पहुंचे। योगी ने यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान योगी ने गुंडागर्दी की आदत रखने वालों को चेतावनी दी।
सुखदेई स्मारक महाविद्यालय में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बीते वर्षो में जिन लोगों की आदत गुंडागर्दी की पड़ गई है, वो सुधर जाएं वरना कानून उन्हें नहीं छोड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच का ही नतीजा है कि आज दिव्यांगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब उन्हें पेंशन में 300 नहीं 500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, “जल्द ही सभी गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। गेहूं क्रय केंद्रों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं। तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे लाभ मिले।” यहां मुख्यमंत्री ने तकरीबन 80 लोगों को सहायक उपकरण वितरित किए। इसके बाद योगी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए सर्किट हाउस मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।