1 मार्च 2024 के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शानदारी तेजी देखने को मिली है। आज सुबह से बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। बीते दिन बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था। आज सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली है।
आज सेंसेक्स 1245.05 अंक या 1.72 फीसदी चढ़कर 73,745.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी भी 355.95 अंक या 1.62 फीसदी चढ़कर 22,338.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।
सेक्टर की बात करें तो मेटल इंडेक्स 3 फीसदी, बैंक, कैपिटल गुड और ऑयल एंड गैस 2 फीसदी की तेजी आई। वहीं, हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिर गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। निफ्टी पर टॉप गेनर स्टॉक में टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। दूसरी तरफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।