गेमिंग के शौकीन हैं तो फोन भी ऐसा चाहते होंगे जो गेमिंग के काम आ सके। हालांकि, हर दूसरा स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेहतरीन नहीं हो सकता है। गेमिंग फोन के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करने की जरूरत पड़ती है।
वहीं, अगर हम कहें कि 10 हजार रुपये से कम में भी एक तगड़ा गेमिंग फोन खरीदा जा सकता है। दरअसल, हम यहां पोको के Poco M6 Pro 5G फोन की बात कर रहे हैं।
किन खूबियों से लैस है फोन
प्रोसेसर– पोका का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2, 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, 2 X Cortex A78@ 2.2GHz, 6 X Cortex A55@ 2.0GHz और Adreno GPU के साथ आता है।
डिजाइन – डिजाइन की बात करें तो पोको का यह फोन प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ आता है। फोन 8.17mm थिकनेस और IP 53 रेटिंग के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज– इस फोन को 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB वेरिएंट में आता है। फोन
4GB/6GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
डिस्प्ले– पोको फोन 6.79 इंच FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 550 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
कैमरा– पोको का यह फोन 50MP AI Dual Camera और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी– पोको फोन 5000mAh बैटरी और 18W Charging फीचर के साथ आता है।
Poco M6 PRO 5G की कीमत
POCO M6 PRO 5G की कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर आप फोन का बेस वेरिएंट खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट की जा सकती है।