हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अपने बजट में सड़कों की हालत सुधारने पर फोकस किया है। सरकार 300 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करेगी। वहीं 28 आरओबी, आरयूबी व ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है।
हरियाणा सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए बजट में प्रावधान किया है। इसके तहत 2024-25 के दौरान 9000 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। वहीं, 300 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में 52 आरओबी, आरयूबी व ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2024-25 के दौरान 28 आरओबी, आरयूबी व ब्रिज बनाने का काम प्रस्तावित हैं। वहीं, उन्होंने नई रेलवे लाइन बिछाने का भी जिक्र किया। इसके तहत करनाल-यमुनानगर के बीच 61 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन और 30 किलोमीटर लंबी फरुखनगर-झज्जर रेलवे लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।
शहरी क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए कई उपरगामी पुलों के निर्माण के बजाय एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके तहत एक परियोजना रोहतक शहर में चालू हो चुकी है। कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक वर्ष 2024-25 में चालू होने की संभावना है। कैथल और बहादुरगढ़ में भी एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की आधारशिला अक्तूबर 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की पाटली-मानेसर लाइन वर्ष 2024-25 में चालू होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सड़कों, राजमार्गों और रेलवे क्षेत्रों के लिए 5504.76 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है, जोकि वर्ष 2023-24 में 5470 करोड़ रुपये था।