कान्स में ऐश्वर्य शुक्रवार को अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते नजर आईं। लहराते बाल और गहरे रंग की लिपस्टिक लगाए और हल्के नीले रंग का गाउन पहने 70वें कान्स फिल्म महोत्सव में वह किसी खूबसूरत राजकुमारी जैसी नजर आ रही थीं। उन्होंने दुबई में रहने वाले फिलीपींस के डिजाइनर माइकल सिंको का डिजाइन किया गाउन पहना था। पूर्व विश्व सुंदरी ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद दिलकश दिख रही थीं। वह कान्स फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य ब्रांड लॉरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चलीं।

ऐश्वर्य (43) ने रेड कार्पेट पर न सिर्फ फोटोग्राफरों को पोज दिए, बल्कि उन्होंने ‘नमस्ते’ की मुद्रा में अपने हाथ भी जोड़े। महोत्सव में इससे पहले रेड कार्पेट पर वह यानिना कुट्योर के फूलों के डिजाइन वाले हरे रंग की गाउन में नजर आईं। वह बाद में हॉलीवुड अभिनेत्री इवा लोंगोरिया के साथ कैमरे के सामने पोज देती दिखीं, लोंगोरिया ‘कैजुअल लुक’ में थीं, उन्होंने ग्रे रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ था।

कान फिल्म फेस्टिवल का ऐश्वर्या 16वीं बार हिस्सा बन रही हैं.

2002 में पहली बार उन्होंने इसके रेड कारपेट पर ‘देवदास’ को पेश किया था.

ऐश्वर्या इस बार अपनी बेटी आराध्या के साथ यहां पहुंची हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal