रक्षा मंत्रालय और BEL के बीच 2,269 करोड़ रुपये के खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर

 रक्षा मंत्रालय ने 11 शक्ति युद्धक प्रणालियों और उससे संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए मंगलवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 2,269 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये।

अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली ‘शक्ति’ भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर स्थापित की जाएगी। यह प्रणाली स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित है। उन्होंने कहा कि शक्ति प्रणालियां इलेक्ट्रानिक संचार को सटीक रूप से पकड़ने और सघन विद्युत चुम्बकीय परिवेश में प्रतिरोधी कदम उठाने में सक्षम हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित भारतीय नौसेना के लिए संबंधित उपकरणों एवं साजो-सामान के साथ 11 शक्ति इलेक्ट्रानिक युद्धक प्रणालियों की खरीद के लिए 13 फरवरी को बीईएल हैदराबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस खरीद पर 2,269.54 रुपये की लागत आएगी।

मंत्रालय ने कहा कि यह परियोजना एमएसएमई सहित 155 से अधिक उद्योग साझेदारों के साथ चार वर्षों में 2.5 लाख दिन का रोजगार पैदा करेगी। इस तरह यह आत्मनिर्भर भारत के ²ष्टिकोण को आगे बढ़ाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com