गुजरात के जामनगर के जिले के लालपुर तालुका के गोवना गांव में मंगलवार शाम को 0630 पर एक बच्चा बोरवेल में गिर गया और इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही फायर इमरजेंसी टीम की दो टीमें पहुंची और राजकोट से एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। इस घटना पर जामनगर जिले के लालपुर तालुका के कार्यकारी मजिस्ट्रेट कटान चावड़ा ने बयान दिया है।
जामनगर के जिले के लालपुर तालुका के गोवना गांव में मंगलवार की शाम 06:30 पर एक दो साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया।
इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही फायर इमरजेंसी टीम की दो टीमें पहुंची और राजकोट से एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) को भी बुलाया गया है।
कार्यकारी मजिस्ट्रेट का बयान
इस घटना पर जामनगर जिले के लालपुर तालुका के कार्यकारी मजिस्ट्रेट कटान चावड़ा ने कहा कि गोवना गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चा शाम करीब 6.30 बजे गिरा। पिछले चार घंटे से बचाव अभियान जारी है।