पानीपत में सुबह आठ बजे के करीब ईडी की टीम ने दबिश दी है। यह रेड राज ओवरसीज के सेक्टर-25 और पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों पर की गई है। अभी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पानीपत में पर्वतन निदेशालय की टीम ने राज ओवरसीज के छह-सात औद्योगिक प्रतिष्ठानाें, दो शिक्षण संस्थानों और दोनों घरों में रेड की है। ईडी की टीम के साथ आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। टीमों ने सभी मोबाइल और लैंडलाइन फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं। इसको लेकर शहर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ईडी के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बुधवार सुबह करीब आठ बजे पानीपत पहुंची। यहां आयकर विभाग के चंडीगढ़ और पानीपत के अधिकारियों के साथ राज ओवरसीज के सेक्टर-25 और पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। इसके साथ मॉडल टाउन स्थित बाल विकास और जाटल गांव स्थित बाल विकास प्रोग्रेसिव स्कूल में दबिश दी। टीमों ने राज ओवरसीज के दोनों मकानों में भी दबिश दी। यहां पर भी परिवार के लोगों के मोबाइल और लैंडलाइन कब्जे में ले लिए हैं। सभी प्रतिष्ठानों पर किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर जाने दिया गया।
कोई कुछ बोलने को नहीं तैयार 
ईडी की दबिश को लेकर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि इसमें आयकर विभाग के साथ जीएसटी की भी टीम शामिल है। ईडी और दूसरी एजेंसियों को लंबे समय से इसके इनपुट मिल रहे थे। एक पुख्ता सबूत के बाद दो मकानों और सातों प्रतिष्ठानों पर दबिश दी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
