अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की सराहना की है।
मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सकुशल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की सराहना की है। कहा उन्होंने पत्नी ऊषा मित्तल के साथ प्रभु श्रीराम के अलौकिक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
यूपी पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि यह अनुभव हम दोनों की आध्यात्मिक जागृति और भक्ति का गहन क्षण था। मैं इस विशाल आयोजन के लिए की गई त्रुटिहीन व्यवस्था के लिए आपकी और आपकी टीम की हार्दिक सराहना करना चाहता हूं।
बता दें कि समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। उसके बाद उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को रामलला के सुगम दर्शन कराने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या में तीन दिन डटे रहे। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने खुद अयोध्या जाकर मोर्चा संभाला, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण भी किया था।
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बिना किसी भी चूक के संपन्न हुआ है। इस आयोजन से दुनिया भर में यूपी सरकार और प्रदेश पुलिस की अच्छी छवि बनी है, जिसकी आमंत्रित सदस्य भी सराहना कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal