दक्षिण चीन सागर, में प्रशिक्षण के दौरान तोप के गोले से 4 इंडोनेशियाई सैनिक मारे गए. आठ घायल हो गए. घटना कल की है जब इंडोनेशिया के तांजुंग दातुक नातुना में अभ्यास के दौरान तोप में गड़बड़ी आ गई. इस वजह से चार लोगों की मौत हो गई. इस अभ्यास में सेना की रिजर्व बटालियन शामिल थी.
सेना के प्रवक्ता अल्फ्रेत डेनी तुजेह ने कहा, तोप कंट्रोल से बाहर हो गयी. जिसकी वजह से वहां मौजूद सैनिक उसका शिकार बन गए. सैनिकों पर गोलियां चल गई. इस हादसे से 4 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल है. जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि घायल आठ लोगों में से चार की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है.
जांच-पड़ताल में जुटी सेना
सेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. 2003 में यह तोप खरीदी गई. बता दें कि तोप का एक दिन पहले भी इस्तेमाल किया गया था. तब इसमें कोई समस्या नहीं थी. उस समय तोप सही चल रही थी. ये सोचने वाली बात है कि फिर प्रशिक्षण के दौरान सैनिकों के समूह पर तोप कैसे चल गई. बता दें कि इंडोनेशिया नियमित रुप से सैन्य अभ्यास कर रहा है और विवादित दक्षिण चीन सागर स्थित द्वीपों के आसपास उसकी सैन्य मौजूदगी में वृद्धि हुई है.