फ्रांस के मोंट ब्लैंक पर हिमस्खलन में दो स्कीयर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जबकि फ्रांसीसी आल्प्स पर्वत में एक अन्य ढलान पर एक पैदल यात्री की मौत हो गई। हाउते-सावोई क्षेत्र के प्रशासन ने एक बयान में कहा, हिमस्खलन गुरुवार को 2,300 मीटर (7,545 फीट) की ऊंचाई पर सेंट-गेरवाइस-लेस-बेन्स स्की रिसॉर्ट के क्षेत्र में हुआ।
एक पुरुष और एक महिला की मौत
प्रशासन ने कहा कि दर्जनों पहाड़ी बचावकर्मी फंसे हुए स्कीयरों की तलाश में निकले हैं, जहां एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया और पांच अन्य को बचाया गया। हिमस्खलन के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
सेंट-गेरवाइस के मेयर जीन-मार्क पेइलेक्स ने लोगों को चेताते हुए कहा कि इस तरह के मौसम में स्कींग काफी जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि स्कींग करने के लिए पर्याप्त चिह्नित रास्ते हैं, वहीं जाया जाए।
ढलान पर गिरने के बाद एक व्यक्ति मृत मिला
वहीं, उत्तर की ओर एक 31 वर्षीय यात्री एक्रिन्स पर्वत की ढलान पर गिरने के बाद मृत पाया गया। स्थानीय प्रसारक फ्रांस-ब्लू ने बचावकर्मियों के हवाले से बताया कि पैदल यात्री अपने एक दोस्त के साथ पहाड़ी बकरियों को देखने के लिए पैदल मार्ग से भटक गया था।