टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung भारत के टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से स्मार्टफोन के ऑप्शन लाता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी इस डिवाइस पर डिस्काउंट भी देता है। इस बार भी कंपनी अपने Samsung Galaxy S23 FE पर 10000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट ला रही है।
फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 50MP कैमरा, 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, Exynos 2200 चिप और ट्रिपल रियर फ्लोटिंग कैमरा सिस्टम मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE की कीमत और ऑफर्स
- इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर 8GB रैम मॉडल के लिए 59,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। मगर कंपनी इस डिवाइस पर भारी डिस्काउंट दे रही है।
- इस फोन के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI और पूरे पेमेंट करने पर 10000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिल सकते हैं।
- इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 30000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है, जिसके बाद डिवाइस की कीमत और कम हो जाती है।
- अगर आप इसे और सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते है तो आपके पास EMI का विकल्प भी है। इसमें कंपनी 5011 रुपये की शुरूआती कीमत पर कस्टमर्स को फोन दे रही है।
Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4-इंच डायनामिक फुल-एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- इसमें आपको ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या इन-हाउस Exynos 2200 चिप मिल सकता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी S23 FE में आपको ट्रिपल रियर फ्लोटिंग कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP सेंसर, 12MPअल्ट्रावाइड लेंस सेंसर और 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर है।
- इस फोन में आपको USB टाइप-सी पोर्ट और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।