चण्डीगढ, 18 दिसंबर- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली में वर्तमान मनोचिकित्सक को तैनात किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली में पहले से ही एक मनोचिकित्सक तैनात है और नशा मुक्ति केंद्र कार्यरत है।
श्री विज आज यहां विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि पी.पी.पी. मोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड सेवाएं प्रदान करने के लिए निविदा प्रक्रिया में है और निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद सेवाएं प्रदान किए जाने की संभावना है, जिसमें आमतौर पर लगभग 6 महीने लगते हैं। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासांउड मशीन आने वाले 6 महीने में लगा दी जाएगी और शायद उससे पहले ही लगा दी जाए।
उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली में मनोचिकित्सक की तैनाती के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे पता करेंगें और अगर उन्होंने विधानसभा में कहा था तो इस पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनोचिकित्क की विभाग में बहुत कमी है और हमने 29 डाक्टरों को बैंगलोर से मनोचिकित्सक का डिप्लोमा करवाया है तथा 54 मैडीकल अधिकारियों को चण्डीगढ से प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।