एजेंसी/पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदरसा शिक्षक ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। उसने खुद को आतंकवादी संगठन का सदस्य बताकर जिले में कई जगह धमाके करने के साथ ही ट्रेन उड़ाने की धमकी दी। उसने कहा आरएसएस और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाए।
वरना जल्द ही जिले में धमाके देखने को मिलेंगे। अफसरों के आदेश पर सर्विलांस टीम ने उसे ट्रेस कर सूरजननगर के एक मदरसे से उठा लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
पकड़ा गया शिक्षक हाफिज वकील ठाकुरद्वारा के सुरजननगर के मदरसेमें पढ़ाता है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की। कॉल रिसीव होते ही उसने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने खुद को आतंकी संगठन का सदस्य बताया।
उसने कहा कि आरएसएस और बजरंग दल आदि संगठन मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलते हैं। इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाए। यदि उसकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह जगह-जगह विस्फोट कर देगा। इसके अलावा उसने ट्रेन उड़ाने की भी धमकी दी।धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अफसरों के आदेश पर पुलिस ने फोन करने वाले का नंबर ट्रेस कर उसका पता लगाया। वह सुरजननगर का निवासी हाफिज वकील निकला।
वह वहां के एक मदरसे में पढ़ाता है। सोमवार का पुलिस ने सुरजनगर में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे मुरादाबाद ले आई। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। खूफिया एजेंसी भी पकड़े गए हाफिज वकील से पूछताछ कर रही हैं।
उसके परिजनों का कहना है कि वह मंदबुद्धि है और नेत्रहीन है। एसपी सिटी राम सुरेश यादव ने पकड़े गए आरोपी का नाम हाफिज वकील पुत्र अब्दुल रफीक बताया है। उन्होंने बताया कि हाफिज वकील से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।