टीचर स्टूडेंट से लेकर भिखारी पर बने ये चुटकुले बेहद ही मजेदार हैं। इसके साथ ही इन लेटेस्ट और चटपटे चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए फिर पढ़ते हैं इन धमाकेदार चुटकुलों को, जो आपको ठहाके लगाने को मजबूर कर देंगे।
1.
पत्नी – सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति – पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.
2.
कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो…
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
3.
चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू – यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी।
4.
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…
5.
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
