SWAYAM July 2023: एनटीए ने स्वयं जुलाई परीक्षा के लिए खोली सुधार विंडो

नेशनल टेस्ट एजेंसी ने SWAYAM जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा आवेदन के लिए सुधार विंडो खोल दी है। स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM July 2023) सेमेस्टर परीक्षा के लिए, जिन छात्रों ने पंजीकरण कराया है, वे 3 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

विभिन्न बड़े पैमाने पर खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (एमओओसी) के लिए SWAYAM जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा 30 नवंबर, 1 और 2 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। 

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट II दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। छात्र SWAYAM MOOC जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा के लिए 8 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।

स्वयं जुलाई 2023 परीक्षा पैटर्न

SWAYAM के कुछ पेपर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किए जाएंगे जबकि कुछ अन्य हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएंगे, यानी आंशिक रूप से सीबीटी मोड में और आंशिक रूप से पेपर पेन मोड में। 

17 पेपरों में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि 314 पेपर में 50 एमसीक्यू होंगे। ऐसे दोनों पेपर सीबीटी मोड में होंगे। कुल 59 पेपर हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com