आईएएस पद से इस्तीफा के बाद ग्लैमर की दुनिया में उतरे अभिषेक सिंह का सनी लियोन के साथ रैप सॉन्ग आ रहा है। आईएएस अभिषेक सिंह ने शूटिंग पूरी होने के बाद एक ट्वीट किया है। सनी लियोन के जल्द ही जौनपुर आने की जानकारी भी ट्वीट की गई है।
आपको बता दें कि यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह यूपी कैडर से हैं। सीधी भर्ती से आईएएस हैं और पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की डीएम हैं। अभिषेक यूपी में जौनपुर से रहने वाले हैं और यहां से लोकसभा का चुनाव लडना चाहते हैं। अभिषेक को फिल्मों में काम करने का भी शौक है। वह फरवरी 2023 से सस्पेंड चल रहे थे। पिछले 8 महीने से सस्पेंड चलने के बाद अभिषेक ने बीते दिनों इस्तीफा दे दिया।
आईएएस अभिषेक सिंह नौकरी से इस्तीफा देने के बाद ग्लैमर की दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। ताजा वीडियो बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी के साथ उनके रैप सॉन्ग का है जो जल्दी रिलीज का दावा किया गया है। सनी को वो वीडियो में जौनपुर के लिए इनवाइट करते दिखे। चर्चा है की सनी लियोनी को लेकर जौनपुर के युवा काफी ज्यादा बेचैन हैं। रैप सॉन्ग की शूटिंग पूरी होने की जानकारी के साथ ही अभिषेक सिंह ने अपने फैंस को दशहरे की बधाई दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal