आइपीएल मैच के दौरान कानपुर के होटल लैंडमार्क में पकड़े गए सटोरिए

कानपुर में सट्टेबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच का सट्टा बुकी लैंडमार्क होटल से लगा रहे थे।

कानपुर। तमाम जांच के बाद भी सट्टेबाजी तथा मैच फिक्सिंग को लेकर आइपीएल अभी भी संदेह के घेरे में है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कल आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स तथा मेजबान गुजरात लायंस के मैच के दौरान लैंडमार्क होटल से सटोरियों को पकड़ा गया। इसी लैंडमार्क होटल में टीमें रुकी हैं।

आइपीएल मैच के दौरान कानपुर के होटल लैंडमार्क में पकड़े गए सटोरिए

कानपुर में सट्टेबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच चल रहे मैच का सट्टा बुकी उसी लैंडमार्क होटल से लगा रहे थे, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी ठहरे हुए थे। देर रात हुई औचक छापामार कार्रवाई में मुंबई के मास्टर माइंड रमेश शाह सहित तीन पकड़े गए हैं। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में कल गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच था। दोनों टीमें होटल लैंडमार्क में रुकी थीं। बीसीसीआइ विजीलेंस को होटल में सट्टा चलने की सूचना मिली। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस के साथ देर रात छापा मारा गया। होटल के 17वीं मंजिल पर कमरा नंबर 1733 से दो लोग दबोच लिए गए। इनमें मुंबई के ठाणे निवासी रमेश शाह से तीन मोबाइल, 40 लाख रुपये नकद और डायरी मिली है। यह मूलत: गुजरात का रहने वाला है। वहीं, इसके साथ पकड़े गए कानपुर देहात के पुखरायां निवासी विकास चौहान से 40 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले हैं। तीसरा पकड़ा गया आरोपी चुन्नीगंज निवासी रमेश है। मूलत: बिहार का रमेश ग्रीनपार्क स्टेडियम के मैदान में मजदूरी का काम करता है। बुकी रमेश शाह को वह पिच की जानकारी देता था। पुलिस के मुताबिक, शाह का देश के हर स्टेडियम में नेटवर्क बताया जा रहा है, जहां से उसे पिच का मिजाज बताया जाता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com