तितागढ़ वैगन्स बंगाल में लगाएगी जहाज निर्माण फैक्ट्री

देश के निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी रेलवे वैगन निर्माता कंपनियों में से एक तितागढ़ वैगन्स ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के कुलपी में अपने शिपयार्ड के अलावा एक जहाज निर्माण सुविधा विकसित करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा, “जहान निर्माण कारोबार की हमारी भविष्य की कई योजनाएं हैं। हमने कुलपी में जमीन ले ली है तथा वैगन बनाने के अलावा हम जहाज निर्माण भी शुरू करने जा रहे हैं। हावड़ा ब्रिज की ऊंचाई के कारण यहां से बड़े जहाज नहीं गुजर सकते, इसलिए हम कुलपी में कम ऊंचाई वाले जहाजों का निर्माण करेंगे।”
तितागढ़ वैगन्स बंगाल में लगाएगी जहाज निर्माण फैक्ट्री
चौधरी के मुताबिक, कंपनी कुलपी में 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है। कंपनी ने इस संबंध में 100 करोड़ रुपये के मूल्य के दो हाई एंड कोस्टल रिसर्च जहाजों के डिजाइन, निर्माण और वितरण के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी) से अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के जहाज उत्पाद निदेशालय के साथ भी अनुबंध किया है, जिसके तहत 75 करोड़ रुपये मूल्य के दो 1,000 फ्यूल बार्गेस बनाया जाएगा, जो भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की मदद करेगा। इस साल की शुरुआत में जहाज निर्माण में कदम रखने के बाद से कंपनी ने चार जहाजों की प्रारंभिक निविदाएं जीती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com