लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही ईवीएम पर हमला करने से तौबा कर ली हो लेकिन अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह मुद्दा उठा दिया है.
ईवीएम मशीन पर बोले अखिलेश
ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर उनका ट्वीट आया है. गौरतलब है कि आज सुबह ही केजरीवाल ने हार के बाद पहली बार ‘गलती’ मानते हुए मंथन की बात कही है. जबकि इससे पहले वे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे थे.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी. टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.’ उन्होंने पेट्रोल पंपों पर पड़े छापे के बाद हुए चिप से चोरी के खुलासे का हवाला दिया है.
हालांकि, हार के बाद अखिलेश यादव ने हार मानी थी लेकिन कभी ईवीएम मशीन पर सीधे तौर पर सवाल नहीं उठाया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal