भोपाल। यदि आपके परिवार में कोई शादी समारोह होने वाला है या फिर किसी को उपहार देने की तैयारी है तो इन दिनों सोना खरीदने का सही मौका है। पिछले 10 दिनों में सोने के रेट 700 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे आ गए हैं। जो सोना दस दिन पहले 30 हजार रुपए के करीब पहुंच गया था वह अब 29200 रुपए पर आ गया है।
सोना हुआ सस्ता
अक्षय तृतीया पर इस बार 29 अप्रैल को शादियों के साथ ही खरीदारी के लिए भी शुभ मुहूर्त होने की वजह से राजधानी के कारोबारी काफी उत्साहित है।
अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के चलते सोने-चांदी के जेवरों की खरीदारी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई है। गुरुवार को राजधानी के सराफा बाजार में 22कैरेट सोना प्रति 10ग्राम 28600 रुपए और 23 कैरेट सोना प्रति 10ग्राम 29200 रुपए पर बेचा गया।
शेयर बाजार में तेजी से गिरते हैं सोने के भाव
सराफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में 17 अप्रैल को सोने के भाव 29900रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे जो अब घटकर 29200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जानकारों का कहना है कि जब शेयर बाजार चढ़ता है तो सोने के रेट कम होने शुरु हो जाते हैं। एक दिन पहले ही शेयर बाजार में सेंसेक्स 30 हजार के पार गया था,इसके बाद से ही सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है।
चांदी भी 1500 रुपए नीचे
सोने के साथ ही चांदी के भाव भी पिछले दस दिनों में कम हो गए हैं। गुरुवार को चांदी टंच 41000 रुपए प्रति किलो और चांदी पाट 41500 रुपए प्रति किलो पर बिकी। इस तरह चांदी के भाव भी 10 दिन में 1500 रुपए किलो तक नीचे आ गए हैं।
अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स दे रहे ऑफर्स
भोपाल सराफा एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल के मुताबिक अक्षय तृतीया पर सोने के भाव में और तेजी की संभावना नहीं है। ऐसे में ज्वेलर्स भी अलग-अलग ऑफर्स भी दे रहे हैं। इनमें मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट के साथ सोने की ज्वेलरी खरीदने पर चांदी के सिक्के उपहार में दिए जा रहे हैं।