इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक विधायक चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच शुरू हो गई है। जिला प्रशासन निर्वाचन कार्यालय की टीम ने डीआईओएस ऑफिस में डेरा डालकर एक-एक मतदाता का सूची से मिलान शुरू कर दिया है।

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक विधायक के चुनाव के पहले मतदाता सूची तैयार की जा रही है। अनंतिम सूची में तमाम गड़बड़ियों की शिकायत की गई। नियम के अनुसार इस चुनाव में वे मतदाता ही वोट डाल सकते हैं, जो बीते छह साल से शिक्षक हों और कम से कम तीन वर्ष पढ़ाने का अनुभव हो। पिछले दिनों जब सूची मांगी गई तो स्कूलों की ओर से अंतिम दिन तमम आवेदन जमा किए गए। जिसके बाद शिकायत हुई कि तमाम शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें तीन वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव नहीं है। शिक्षकों को मंडलायुक्त झांसी से मामले की शिकायत की। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी प्रयागराज को सूची की जांच का आदेश दिया। जिसके बाद जांच शुरू हो गई है। एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय का कहना है कि जांच के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal