नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक के क्रेडिट कार्ड डिविजन ने ऐलान किया है कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक ने फ्यूल चार्ज घटा दिया गया है। यह बताया गया कि अभी तक एसबीआई का फ्यूल चार्ज 2.5 प्रतिशत था लेकिन अब यह सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया गया है।
एसबीआई का फ्यूल चार्ज घटने से लोगों में खुशी
एसबीआई कार्ड ने यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई संपूर्ण कटौती को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एसबीआई की क्रेडिट कार्ड यूनिट ने एक बताया 26 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपके एसबीआई कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी की बजाय 1 फीसदी लगेगा।
ग्राहकों पर लगाया था ये शुल्क
SBI कार्ड ने कुछ दिनों पहले ही 2,000 रुपए से कम के चेक पेमेंट पर 100 रुपए का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जसुजा के मुताबिक पेमेंट की तारीख नजदीक आने पर ड्रॉप बॉक्स में बड़ी संख्या में चेक डाले जाते। इससे लेट पेमेंट चार्ज को लेकर विवाद होता रहा है। इसीलिए हमने चेक पेमेंट्स का चलन खत्म करने की दिशा में कदम उठाया है। जसूजा बताते है कि चेक के जरिए पेमेंट करनेवाले कुल 8 फीसदी लोगों में 6 फीसदी के बिल 2,000 रुपए से ज्यादा होते हैं। ऐसे में सिर्फ 2 फीसदी लोगों को ही शुल्क देना पड़ रहा है।