प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 2 दुर्दांत सदस्यों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने टीएसपीसी के उग्रवादी विक्की गंझू और सुनील गंझू को गिरफ्तार किया है। चतरा की पिपरवार पुलिस को ये कामयाबी मिली है। अलग-अलग आपराधिक केस में पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले में टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति हथियार के साथ पिपरवार थानाक्षेत्र अंतर्गत बेती गांव के सैनिक कंपनी के आसपास घूम रहे हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की गंझू और सुनील गंझू किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित एक टीम का गठन किया। इस टीम ने तुरंत संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि टीएसपीसी के यह दोनों उग्रवादी बीते काफी समय से कोल कम्पनियों, व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी मांगते थे। इनकी आपराधिक गतिविधियों की वजह से इलाके में काफी दहशत थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के पास से 1 सिंगल लोडेड देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।
बीते 3 माह में हुई है कई गिरफ्तारियां
टीएसीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक सह पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार कर रहे थे। टीम में रूपेश कुमा