सेंसेक्स पहली बार 30,000 के पार बंद, एमएंडएम और ITC टॉप गेनर…

सेंसेक्स 190 अंक की बढ़त के साथ 30,133 के स्तर पर और निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 9351 केस्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। बाजार बंद होने से आधे घंटे पहले निचले स्तर पर हुई खरीदारी के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190 अंक की बढ़त के साथ 30,133 के स्तर पर और निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 9351 केस्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बुधवार को निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स भी 30,000 के पार बंद हुआ है। बीएसई में 0.63 फीसद और एनएसई आधे फीसद की तेजी के साथ बंद हुए हैं। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर छोटे और मझौले शेयरो में बिकवाली देखी गई है। मिडकैप 0.22 फीसद और स्मॉलकैप 1.36 फीसद की कमजोरी के साथ बंद हुए है।

सेंसेक्स पहली बार 30,000 के पार बंद, एमएंडएम और ITC टॉप गेनर...

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक (0.85 फीसद), ऑटो (0.98 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.85 फीसद), एफएमसीजी (2.27 फीसद), मेटल (0.41 फीसद), पीएसयू बैंक (0.52 फीसद) औऱ प्राइवेट बैंक (0.89 फीसद) की तेजी के साथ बंद हुआ है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 21 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, आईटीसी, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, इंफाटेल, अदानीपोर्ट्स, एचसीएलटेक और इंफोसिस के शेयर्स में हुई है।

भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच सेंसेक्स ने आज 30000 के जादुई आंकड़े को पार कर 30071 का नया शिखर बनाया। वहीं निफ्टी ने भी मंगलवार की तेजी को जारी रखते हुए शुरूआती मिनटों में ही 9344 का नया हाई बना। करीब 2.45 बजे ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली के बाद सेंसेक्स 71 अंक की बढ़त के साथ 30,014 के स्तर पर और निफ्टी 11 अंक की बढ़त के साथ 9317 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में चौथाई फीसद और एनएसई में 0.11 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, एमएंडएम, एचडीएफसी, हिंडाल्को और येस बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, टेक महींद्रा, एचसीएलटेक, इंफ्राटेल और इंफोसिस के शेयर्स में है।

करीब 12 बजे सेंसेक्स 192 अंक की तेजी के साथ 30,139 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 9360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में 0.65 फीसद और एनएसई में 0.57 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एकसचेंज पर मिडकैप में 0.42 फीसद और स्मॉलकैप में 0.13 फीसद की बढ़त है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 30 हरे निशान में और 21 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, आईटीसी, एचडीएफसी, एशियनपेंट और एमएंडएम के शेयर्स में है। वहीं गिरावट इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडिया बुल्स हाउसिंग लिमिटेड और पावर ग्रिड के शेयर्स में है।

 करीब 10 बजे सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ 30080 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 9343 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजारी की तेजी के पीछे मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेत और अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आया उछाल है।

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 30000 के जादुई आकड़े को पार किया। इससे पहले अपने 31 वर्ष के सफर में सेंसेक्स ने 2 बार 30000 के स्तर को पार किया है। इससे पहले मार्च 2015 और 5 अप्रैल 2017 को सेंसेक्स ने 30 हजार के स्तर को पार किया था।

भारतीय शेयर बाजार की तेजी के पीछे मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत हैं। मंगलवार के सत्र में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स नैस्डेक ने मंगलवार को पहली बार 6000 का स्तर छुआ। बीते सत्र में नैस्डेक 41 अंक की बढ़त के साथ 6025 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर आज भारत समेत तमाम एशियाई बाजारों में पर देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार में जहां एक ओर रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। वहीं जापान का इंडेक्स निक्केई, चीन के इंडेक्स शंघाई और हैंगसैंग और कोरियाई इंडेक्स कोस्पी सभी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com