नई दिल्ली : दिल्ली में हुए MCD चुनाव में सभी सीटों के शुरूआती रुझान सामने आ गए है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. 2015 में प्रचंड चुनाव जीतकर दिल्ली की सरकार में आई अरविन्द केजरीवाल की पार्टी इस चुनाव में तीसरे नंबर पर आती नजर आ रही है. जैसे कि अंदाजा लगाया जा रहा था, MCD चुनाव में BJP को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
MCD चुनाव में शुरूआती रुझानों में BJP को 187 सीटें मिलती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है. कांग्रेस को 41 सीटें मिलती नजर आ रही है, वहीँ आम आदमी पार्टी को 35 सीटें मिलती नजर आ रही है. MCD चुनाव के नतीजे अरविन्द केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका है.
चुनाव के शुरूआती रुझानों को लेकर दिल्ली BJP के अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर की. मनोज तिवारी के अनुसार भाजपा 220 से अधिक सीटें जीतेगी. इसके अलावा विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि बीजेपी वापसी करें, लोग पीएम मोदी के काम से खुश हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal