छठ यात्रियों के लिए राहत की खबर, अब पटना, दरभंगा और मालदा टाउन के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा। यह ट्रेनें दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से पटना, दरभंगा और मालदा टाउन के लिए चलेंगी। आधा दर्जन विशेष ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में 31 अक्तूबर से लखनऊ से गुजरेंगी। सीपीआरओ ने पंकज सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेनों का ब्यौरा दर्ज हो गया है। यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

ये विशेष ट्रेन नंबर अलग-अलग तारीखों में चलेंगी
-ट्रेन नंबर-04032 दिल्ली जंक्शन से 31 अक्तूबर को दोपहर 02:20 बजे चलकर तड़के लखनऊ होकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे दरभंगा पहूंचेगी। 
-ट्रेन नंबर-04074 दिल्ली जंक्शन से 31 अक्तूबर को शाम 4:00 बजे चलकर अगले दिन तड़के लखनऊ होकर शाम 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 
-ट्रेन नंबर-03435 मालदा टाउन से 31 अक्तूबर व सात नवंबर को सुबह 9:05 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03436 आनन्द विहार टर्मिनल एक व आठ नवंबर से शाम 5:10 बजे चलकर अगले दिन रात 11:50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। 
-ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़ से तीन व 10 नवंबर को गोरखपुर के लिए विशेष गाड़ी वाया लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर 28 अक्तूबर और चार व 11 नवंबर को 
चंडीगढ़ के लिए विशेष ट्रेन लखनऊ के रास्ते गुजरेगी। 
-ट्रेन नंबर 04040 नई दिल्ली से 28 अक्तूबर को और एक, चार व 11 11 नवंबर को बरौनी के लिए विशेष गाड़ी वाया लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

आज लखनऊ से नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच लगेगा
 त्योहारों के बाद यात्रियों के वापसी की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में 28 अक्तूबर को एक थर्ड एसी का अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर-12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में चारबाग रेलवे स्टेशन से 28 अक्तूबर को एक थर्ड एसी का कोच लगाकर चलाया जाएगा
  
हैदराबाद से गोरखपुर वाया लखनऊ ट्रेन के फेरे बढ़े 

लखनऊ।  हैदराबाद से गोरखपुर वाया लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर-02575 हैदराबाद से चार से 25 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को और वापसी में ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर से छह से 27 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com