प्रयागराज। डेंगू से पीड़ितों की मदद के लिए परिषदीय शिक्षकों ने शुक्रवार को बेली अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जसरा विकासखंड से सल्लाहउद्दीन, भारतेंद्र त्रिपाठी, सुनील गौतम, अमरेंद्र चौधरी, उपासना सिंह, महेश कुमार, अंकित गोंड, शैलेशचंद्र श्रीवास्तव, अक्षय ओझा व संजू लता कुशवाहा जबकि कौड़िहार द्वितीय से सरिता चंद्रौल व भारती शर्मा आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान इसलिए किया गया जिससे प्लेसलेट्स की कमी न हो। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव व डॉ. एसपी सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी। रक्तदान करने वाले शिक्षकों ने कहा कि आगे अन्य शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal