22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने अपने नाम दर्ज की शानदार जीत..

22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन इंडिया के 18 साल के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें हमवतन इंटरनेशनल मास्टर नितीश बेरुलकर के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला जीतकर अपनी फीडे रेटिंग में लगभग 2 अंको की बढ़त करते हुए 2726 अंको के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में हमवतन D गुकेश को एक अंक से पीछे करते हुए 23वां तो इंडियन खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद के उपरांत दूसरा स्थान हासिल कर लिया ,फिलहाल गुकेश 2625 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 24वे स्थान पर बन चुके है।

बता दें कि सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें फ्रेंच ओपनिंग में शुरुआत से ही बहुत खतरा उठा लिया और हमवतन नितीश नें उन्हे लगभग ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया था पर नितीश की कुछ गलत चालों नें अर्जुन को वापसी का अवसर दे दिया और अर्जुन नें बाजी 39 चालों में जीत को अपने नाम कर लिया। 

बता दें कि प्रज्ञानंधा नें भी हमवतन दुष्यंत शर्मा को पराजित करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया , इंडिया के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में अभिजीत गुप्ता नें ईरान के अरद नजारी को ,SP सेथुरमन नें कजाकिस्तान की कमालीडेनोवा मेरुत को तो रौनक साधवानी नें हमवतन सेम्मेद शेठे को पराजित कर अपना दूसरा अंक भी बना लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com