ये युवराज थे या जसप्रीत बुमराह, 2007 टी20 वर्ल्ड कप की दिला दी याद: सचिन तेंदुलकर

Ind vs Eng: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने ऐसी बल्लेबाजी कर डाली जो इतिहास बन गया। बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और ये रिकार्ड पहले ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज था। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए। 

बुमराह की बल्लेबाजी की तुलना सचिन ने युवराज सिंह से की

जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 35 रन जुटाए और इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये बुमराह थे या युवराज सिंह। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। आपको बता दें कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए 36 रन जुटाए थे। 

https://twitter.com/sachin_rt/status/1543182369716314112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543182369716314112%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fbouncer-ind-vs-eng-sachin-tendulkar-was-surprised-said-was-it-yuvraj-singh-or-jasprit-bumrah-reminded-me-of2007-22856123.html

बुमराह बनाम ब्राड, ऐसे बने एक ओवर में 35 रन

-ब्राड की पहली गेंद पर बुमराह ने चौका मारा। 

-ब्राड की दूसरी गेंद पर भारत को 5 रन बोनस में मिले, क्योंकि ये गेंद काफी वाइड थी और बाउंड्री पार कर गई। 

-ब्राड की दूसरी गेंद फिर से नो बाल हो गई जिस पर बुमराह ने 6 लगाया। 

-ब्राड की दूसरी गेंद पर बुमराह ने चौका जड़ दिया। यानी दूसरी गेंद पर ही 15 रन बन गए। 

– ब्राड की तीसरी गेंद पर बुमराह ने फिर से चौका जड़ दिया। 

– ब्राड की चौथी गेंद पर बुमराह ने चौका लगाया। 

– ब्राड की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने शानदार छक्का लगा दिया। 

-ब्राड की छठी गेंद पर बुमराह ने एक रन लेते हुए कुल 35 रन इस ओवर में जुटाए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com