दक्षिण अफ्रीका से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन में एक नाइट क्लब में 22 लोगों का शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना (Thembinkosi Kinana) ने एएफपी को बताया, ‘हमें एक रिपोर्ट मिली है कि पूर्वी लंदन में स्थित सीनरी पार्क में एक स्थानीय सराय में 22 लोगों की मौत हो गई है।’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी ‘परिस्थितियों की जांच’ कर रहे हैं।

22 लोगों के मिले शव
पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी अधिकारी पूर्वी लंदन में एक लोकप्रिय टाउनशिप सराय के अंदर पाए गए 22 लोगों के शव की जांच कर रहे हैं। ब्रिगेडियर टेम्बिंकोसी किनाना ने कहा कि शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर सीनरी पार्क में हुई घटना के लिए पुलिस को लोगों द्वारा सतर्क किया गया था।
हादसे की जांच जारी
किनाना ने बताया, ‘जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि 18-20 साल की उम्र के युवाओं की मौत का कारण निर्धारित करना जल्दबाजी होगी।
शवों का जल्द होगा पोस्टमार्टम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहे है ताकि हादसे की असली वजह पता हो सके। गृह मंत्री भेके केले का कहना है कि इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी ज्यादा संख्या में युवाओं की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal