इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मैच में चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए आइपीएल का ये सीजन बेहद ही खराब रहा है। मुंबई जहां पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर निकल चुकी है वहीं चेन्नई को उम्मीद है कि अभी भी कोई चमत्कारिक प्रदर्शन उसे अंतिम चार में जगह दिलवा सकती है। पिछले मुकाबले की बात करें तो जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया था ऐसे में मुंबई के पास अपनी हार का बदला लेने का मौका होगा। यदि आप भी इन दोनों टीमों के बीच की राइबलरी का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच?
12 मई, गुरुवार को होगा चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच?
चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच?
चेन्नई और मुंबई के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा चेन्नई और मुंबई के बीच इस मैच का टास?
चेन्नई और मुंबई के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।
चेन्नई और मुंबई के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?
चेन्नई और मुंबई के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal