कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआइ (National Students’ Union of India) के सदस्यों से मुलाकात के दौरान आरोप लगाया कि चीन ने लद्दाख में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जितने बड़े भूखंड का अतिक्रमण किया है। सूत्रों ने बताया कि बैठक को संबोधित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया भाजपानीत सरकार की कार्रवाई पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि कांग्रेस की नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना करती रहती थी।
सूत्रों ने कहा, ‘राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआइ) के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख में भारत की दिल्ली जितने बड़े भूखंड का अतिक्रमण कर लिया है। अगर संप्रग सरकार के दौरान ऐसा होता तो मीडिया इसका चौबीसों घंटे आलोचना करती रहती। मीडिया ने कहा था कि संप्रग सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया, लेकिन आज वही चुप है।’
सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2008 के मुंबई हमले को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ’26 सितंबर को हुए हमले के बाद मीडिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेकार करार दे दिया था, लेकिन पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्भीक बताया गया। मीडिया उस दिन बेकार हो जाएगा, जब हम सीधे लोगों तक पहुंचना शुरू कर देंगे।’
सूत्रों ने बताया कि राहुल इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि मीडिया पर हमला करते हुए कहा, ‘आजादी से पहले स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान समाचार पत्र ब्रिटिश सरकार का समर्थन करते थे, जैसा कि आज की सरकार का कर रहे हैं। मीडिया का एक वर्ग उस समय महात्मा गांधी की लगातार आलोचना करता रहता था।’