तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहुंच गए नौवें स्थान पर, जाने विराट और रोहित को मिला कौनसा स्थान….

ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 157 रन की जीत में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी बढ़त बना ली है। चौथे टेस्ट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बुमराह की प्रशंसा की गई, जिसमें उन्होंने मैच के अंतिम दिन एक आश्चर्यजनक कार्यकाल सहित चार विकेट लिए, जिसमें ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट करना भारत की जीत में महत्वपूर्ण था।

ओवल टेस्ट की पहली पारी में शतक (127) बनाने वाले रोहित शर्मा को 40 अंक मिले लेकिन वह पांचवें स्थान (813 अंक) पर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी दो पारियों में 50 और 44 रन बनाए, उन्हें भी 20 अंक का फायदा हुआ। (783 अंक)। भारतीय कप्तान अभी भी दुनिया में छठे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 690 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे दो स्थान गंवा चुके हैं और अब टॉप-20 में नहीं हैं।

ये हैं बल्लेबाजों की रैंकिंग (टॉप-5)

-जो रूट (इंग्लैंड) – 903 अंक
-केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 901 अंक
-स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 891 अंक
-मार्नस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया) – 878 अंक
-रोहित शर्मा (भारत) – 813 अंक

ये हैं गेंदबाजों की रैंकिंग (टॉप-5)

-पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 908 अंक
-रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 831 अंक
-टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 824 अंक
-जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 816 अंक
-नील वैगनर (न्यूजीलैंड) – 800 पॉइंट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com