मुख्यमंत्री ने कोरोना से दिवंगत हुए सभी नागरिकों, कोरोना वॉरियर्स तथा हेल्थवर्कर्स के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज विधान सभा में दिवंगत राज्यमंत्री तथा विधान सभा सदस्यों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के लिए अपनी सहानुभूति जतायी।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत राज्यमंत्री स्व0 श्री विजय कुमार कश्यप, विधायकगण स्व0 श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, स्व0 श्री रमेश चन्द्र दिवाकर, स्व0 श्री केसर सिंह, स्व0 श्री दल बहादुर तथा स्व0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रेषित की।
मुख्यमंत्री जी ने कोरोना से दिवंगत हुए उन सभी नागरिकों जिन्होंने इस महामारी से जूझते हुए अपने प्राण त्यागे, उन कोरोना वॉरियर्स तथा हेल्थवर्कर्स जिन्होंने दूसरों की जान बचाते हुए अपनी आहूति दी, के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।———