केरल में 75वें स्वतंत्रता दिवस उत्सव के दौरान रविवार को विवाद देखने को मिला। माकपा ने अपने पार्टी के झंडे के बराबर ही राष्ट्रीय ध्वज को रखा तो भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उलटा हो गया था। माकपा के प्रदेश सचिव ए. विजयराघवन ने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।युवक कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक केएस सबरिनाधन ने माकपा के ध्वजारोहण पर आपत्ति उठाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह नेशनल फ्लैग कोड 2.2 (आठ) का उल्लंघन है जिसमें कहा गया है कि कोई भी ध्वज या झंडा राष्ट्रीय ध्वज के समानांतर या उससे ऊंचा नहीं फहराया जाना चाहिए। युवक कांग्रेस के नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह कानून का उल्लंघन है। माकपा ने अभी तक कांग्रेस नेता के आरोप पर कुछ भी नहीं कहा है। भाजपा प्रदेश समिति कार्यालय पर भी ध्वजारोहण में चूक हुई। गलती से राष्ट्रीय ध्वज का हरा वाला हिस्सा ऊपर हो गया था। पार्टी अध्यक्ष सुरेंद्रन ने तुरंत ही इसे सही कर लिया।