भोपाल: सावन का महीना शिव भगवान के पूजन का महीना है। इस महीने में शिव भगवान का पूजन करने से बड़े लाभ होते हैं। कहा जाता है सावन का महीना सबसे पावन महीना होता है और इस महीने में अगर शिव जी का पूजन श्रद्धा से किया जाए तो हर काम बन जाता है। ऐसे में आज सावन का पहला सोमवार है और इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को पवित्र श्रावण मास के पावन सोमवार की बधाई दी है।
आप देख सकते हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है और लिखा है कि- ”पवित्र श्रावण मास के पावन दिन और मास आपके जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की आप पर सदैव कृपा बनी रहे। समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो।” उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि, ‘शिवजी को विशेष प्रिय श्रावण मास के पहले सोमवार की सभी देशवासियों और शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।’ वहीँ वीडी शर्मा ने भी पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सभी देशवासियों को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘देवाधिदेव महादेव अपनी कृपा दृष्टि सभी पर बनाए रखें, ऐसी कामना है।’
आप सभी को पवित्र #श्रावण_मास के पावन सोमवार की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ!
यह पावन दिन और मास आपके जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की आप पर सदैव कृपा बनी रहे। समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 26, 2021
आप सभी को हम यह भी बता दें कि सावन के पावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है। वहीँ यह महीना आने वाले 22 अगस्त तक रहने वाला। आप सभी को बता दें कि सावन के पहले सोमवार को CM शिवराज सिंह उज्जैन महाकाल मंदिर भी गए हैं और वहां से वह भोपाल जाएंगे।