भारत में लांच हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं कीमत

Realme की तरफ से भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने Realme 8 5G स्मार्टफोन के नये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। Realme 8 5G का बेस वेरिएंट भारत में आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। इससे पहले Realme 8 5G को 4GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत बेस वेरिएंट से 1000 रुपये ज्यादा है।

Realme 8 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। जबकि Realme 8 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकेगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आएगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावरबैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com